महाकाल भस्म आरती की राख घर में रखना चाहिए?

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam

महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा के दरबार में रोजाना लाखों भक्त माथा टेकते हैं. रोजाना ब्रह्म मूहूर्त में भगवान महाकाल की भस्म आरती होती है. कई भक्त इस भस्म को घर लाते हैं. 

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam

कई भक्त बाबा महाकाल पर चढ़ाई गई भस्म को घर लाते हैं. लेकिन  क्या ये भस्म घर लाना शुभ होता है या अशुभ? चलिए आपको बताते हैं.

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam

भस्म आरती की राख घर में रखना काफी शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मीं का घर में वास होता है. साथ ही घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam

भस्म आरती की राख घर में रखने से सदैव बाबा महाकाल की कृपा बनी रहती है और भोलेनाथ घर में वास करते हैं.

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam

भस्म आरती की राख घर में रखने से धन की वृद्धि होती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam

अगर आप जीवन में तनाव से गुजर रहे हैं तो भस्म आरती घर में रखने से तनाव दूर होता है और जीवन में शांति आती है.

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam

महाकाल की भस्म घर में रख रहे हैं तो हमेशा पवित्र स्थान पर रखना चाहिए. भस्म को पूजा घर में रख सकते हैं.

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam

महाकाल की भस्म को साफ कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए. रोजाना इसे भगवान शिव की पूजा के समय विशेष रूप से स्पर्श करना चाहिए.

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam

ज्यादातर भक्तों को लगता है कि भस्म चिता की राख होती है. लेकिन ये सच नहीं है. भस्म शुद्ध 5 कंडे की राख की रहती है. 

Credit: shrimahakaleshwarjyotirlingam