रफ्तार का नया बादशाह उमरान मलिक
By- Anirudh
श्रीलंका के खिलाफ उमरान ने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.
टी20 मुकाबले के दौरान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर बनाया था रिकॉर्ड
IPL 2022 में उमरान 14 मैचों में 22 विकेट लेकर टॉप 3 विकेट टेकर्स में रहे.
26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ उमरान ने डेब्यू किया.
IPL 2022 में भी उनकी तेज गती के भी चर्चे रहे, उमरान ने 157 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी
2020 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को नेट बॉलर के रुप में चुना.
मौका मिलने पर उमरान ने अपनी स्पीड से गदर मचा दिया और सभी को अपना मुरीद बना लिया.
आईपीएल में सभी को चौंकाने के बाद उमरान को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला.
1999 विश्व कप में जवागल श्रीनाथ ने 154.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी, उमरान ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया.
उमरान को सनराइजर्स के लिए ही आईपीएल में खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू टी-20 कैप दिया था.