उनाकोटी की मूर्तियां में क्या है खास
भारत की 3 सांस्कृतिक जगहों को यूनेस्को के विश्व धरोहर की संभावित लिस्ट में शामिल किया गया है.
इन जगहों में से एक हैं त्रिपुरा में उनाकोटी की चट्टानों को काटकर बनाई गई मूर्तियां.
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से तकरीबन 145 किलोमीटर दूरी पर स्थित है उनाकोटी.
यहां कुल 99 लाख 99 हजार 999 पत्थर की मूर्तियां हैं.
एक करोड़ से एक मूर्ति कम होने के कारण ही इस जगह का नाम उनाकोटी पड़ा है.
उनाकोटी को रहस्यों से भरी जगह कहते हैं क्योंकि यहां दूर-दूर तक घने जंगल और दलदली इलाका है तो ये मूर्तियों कैसे बनीं.
मान्यता है कि यहां भगवान शिव ने देवताओं को श्राप दिया था और सभी देवता पत्थर की मुर्तियां बन गए.
हालांकि, अब यह एक अच्छा टूरिज्म प्लेस है जिसे World Heritage List में शामिल किया जा सकता है.