पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर है. अस्पताल में डॉन का इलाज चल रहा है. दाऊद का यूपी के माफिया से काफी कनेक्शन रहा है. चलिए आपको उन माफिया के बारे में बताते हैं.
एक समय अंडरवर्ल्ड माफिया बबलू श्रीवास्तव दाऊद का खास माना जाता था. यूपी में दाऊद का रिक्रूटमेंट सेल बबलू ही चलाता था.
अतीक अहमद का भी दाऊद इब्राहिम से संबंध था. अतीक के हथियारों की सप्लाई में दाऊद के नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस की चार्जशीट में इसका जिक्र था.
सुभाष ठाकुर वाराणसी की जेल में बंद है. सुभाष ने ही दाऊद को जुर्म करने का तरीका सिखाया था. इसके बाद दाऊद मुंबई का सबसे बड़ा डॉन बन गया.
साल 1992 में मुंबई में बम धमाकों के बाद सुभाष ठाकुर दाऊद से अलग हो गया. इसके बाद सुभाष ने छोटा राजन से हाथ मिला लिया.
यूपी के माफिया बृजेश सिंह का नाम भी दाऊद इब्राहिम से जुड़ चुका है. कहा जाता है कि पुलिस से छिपने के दौरान बृजेश दाऊद के संपर्क में आया था.
दाऊद इब्राहिम के इशारे पर ही बृजेश सिंह ने मुंबई के जेजे अस्पताल में गवली गैंग के 4 बदमाशों को भून डाला था.
10 फरवरी 2023 को मुख्तार अंसारी की बहू और बेटे अब्बास को पुलिस ने जेल में पकड़ा था. बहू निकहत ने अपना आईफोन लॉक कर दिया था.
निकहत के आईफोन में यूएई और सऊदी के नंबर थे. पुलिस को शक था कि इन नंबरों के जरिए अब्बास दाऊद के संपर्क में था.