अनोखे विश्व रिकॉर्ड जो लोगों ने बनाए

(Photos Credit: Getty)

हर कोई विश्व रिकॉर्ड बनाने की इच्छा रखता है.

ताकि जब भी इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो उसका नाम आए.

लेकिन कुछ लोग ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बना देते हैं कि सोच के भी हैरानी हो. चलिए बताते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में.

15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल ने 'किशोर (पुरुष) के दुनिया के सबसे लंबे बाल' रखने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इसे 130 सेमी की लंबाई तक बढ़ा दिया था. 

गुजरात में लोगों ने सूर्य नमस्कार के उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पन्नों में जगह बनाई.  108 स्थानों पर 4,000 प्रतिभागी शामिल हुए.

कोलकाता के 15 वर्षीय अर्नव डागा ने सिटी ऑफ जॉय के हेरिटेज बिल्डिंग्स के विस्तृत मॉडल को बनाने के लिए 1,43,000 ताश के पत्तों का इस्तेमाल किया.

द्वारका के शशांक मनु ने दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों की यात्रा शुरू की और जिसमें उन्हें 15 घंटे, 22 मिनट और 49 सेकंड का समय लगा. और रिकॉर्ड उनके नाम हुआ.

विस्पी खराड़ी ने महज एक मिनट में अपने सिर की मदद से 24 लोहे की सलाखों को मोड़ दिया. जिसके बाद विश्व रिकॉर्ड उनके नाम हुआ.