इस देश में नहीं मिलेगा भिखारी

(Photos Credit: Unsplash)

दुनिया के सभी देशों में गरीबी-अमीरी का फर्क है. गरीब रोजी-रोटी के लिए जिंदगी भर लगा रहता है.

कई लोग इतने लाचार होते हैं कि वो पैसे नहीं कमा पाते हैं. ऐसे लोग भीख मांगकर जिंदगी बसर करते हैं.

दुनिया की लगभग हर जगह पर भिखारी मिल जाएंगे. भारत के तो हर शहर में बड़ी संख्या में भिखारी हैं.

भारत की तरह कई देश ऐसे हैं जहां भीख मांगने वालों की संख्या काफी है. 

क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां ढूंढने पर भी भिखारी नहीं मिलेगा. आइए इस अनोखे देश के बारे में जानते हैं.

इस देश को दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से गिना जाता है. इस देश में एक भी भिखारी नहीं मिलेगा.

इस अनोखे देश में आज भी लोग अपनी परंपरा और संस्कृति को भूले नहीं है. यहां की वेशभूषा देखकर आप समझ जाएंगे.

इस देश में सभी लोगों के पास घर है. सभी लोगों के पास काम है. यही वजह है कि यहां भुखमरी नहीं है.

इस देश में सरकार लोगों को रहने के लिए घर देती है. साथ में खाने के लिए भरपूर भोजन भी देती है.

ये खुशहाल देश और कोई नहीं भारत का पड़ोसी भूटान है. भूटान में कोई भी बेघर नहीं है. यहां हर किसी के सिर पर छत है.