संगम नगरी में देखने को मिल रहा साधु-संतों का अनोखा रूप

महाकुंभ को लेकर संगम नगरी में साधु-संतों का जमावड़ा लगने लगा है. 

ऐसे में यहां अलग-अलग तरह के साधु देखने को मिल रहे हैं.

एक साधु तो ऐसे हैं जो हर समय अपना हाथ ऊपर की ओर ही उठाए रहते हैं.

एक है चाबी वाले बाबा. जो अपने एक हाथ में 20 किलो की लोहे की चाबी लेकर घूम रहे हैं.

आवाहन अखाड़े के शिविर में मौजूद महंत इंद्र गिरी महाराज 97 फीसदी फेफड़े खराब होने के बावजूद ऑक्सीजन सपोर्ट पर हरियाणा के हिसार से कुंभ नगरी तप करने पहुंचे हैं.

रिक्शे वाले बाबा ई रिक्शे पर घूमकर-घूमकर राम राज्य का उपदेश दे रहे हैं.

कुंभ में साइकिल बाबा भी पधारे हैं. जो साइकल पर सवार होकर देश के तीर्थों की यात्रा पर निकल पड़े हैं.

घोड़े पर सवार होकर महाकुंभ में पहुंचने वाले बाबा विजय गिरि घोड़े वाले बाबा के नाम से जाने जा रहे हैं.