ऐसे टैक्स जिनके बारे में आपने सुना ना होगा

(Photos: Getty)

दुनिया भर में अलग-अलग जगह लगाए गए टैक्स को सुन हो जाएंगे हैरान.

1535 में इंगलैंड के राजा ने दो हफ्ते से ज्यादा बढ़ी दाढ़ी पर टैक्स लगाया था.

रोम के राजा ने शादी को बढ़ावा देने के लिए कुंवारों पर टैक्स लगाया था.

1718 में रूस के राजा ने उन लोगों पर टैक्स लगाया था जो आत्मा के होने पर विश्वास नहीं रखते थे.

जर्मनी में 2004 में प्रॉस्टिट्यट्स से टैक्स के रूप में महीने के 150 यूरो वसूले गए.

केरल के राजा ने निचली जाति की महिलाओं पर स्तन ढकने पर टैक्स लगाया था.

भारत में नमक पर टैक्स के खिलाफ महात्मा गांधी ने दांडी मार्च किया. जिसके बाद टैक्स हटा.

1696 में इंग्लैंड में जिस भी घर में 10 से ज्यादा खिड़कियां होती, तो उसे टैक्स भरना पड़ता.

2025 से न्यूजीलैंड में किसानों को मवेशियों के डकार लेने पर टैक्स देना होगा.