क्या आप जानते हैं स्पेस के बारे में ये 10 फैक्ट्स?

Mercury और Venus केवल दो ऐसे प्लेनेट हैं जिनके पास अपना कोई चांद नहीं है.

अगर कोई सितारा ब्लैक होल के ज्यादा करीब होता है तो वो फट सकता है.

हमारे सोलर सिस्टम का सबसे गर्म प्लेनेट Venus है.

आज तक का खोजा गया सबसे ऊंचा पर्वत ओलम्पस मोन्स है. ये Mars पर स्थित है. 

सूरज में पृथ्वी से करीब 3,30,000 गुना ज्यादा वजन है.

चांद पर जितने भी फूटप्रिंट्स हैं वो गायब नहीं होते हैं, क्योंकि वहां बिल्कुल हवा नहीं है.   

Jupiter के पास अपने 79 चांद हैं. ये सोलर सिस्टम में सभी दूसरे ग्रहों से ज्यादा है.

Venus पर किसी भी दूसरे ग्रह से ज्यादा ज्वालामुखी हैं.

प्लूटो पर एक दिन 153.6 घंटे का होता है. 

यूनिवर्स का केवल 5% ही पृथ्वी से देखा जा सकता है.