(Photos Credit: Meta.Ai)
भारत में मुगल सलतनत काफी समय तक रही. इसमें कई बादशाह थे जिनके नाम किताबों में दर्ज हैं.
मुगल सलतनत ने भारत में करीब 331 साल तक राज किया है.
इन मुगल बादशाहों की अलग-अलग और हैरान कर देने वाली कहानियां है.
इन बादशाहों में एक बादशाह था जिसका नाम शाहजहां था.
शाहजहां को अपनी बीवी मुमताज से प्रेम के लिए काफी जाना जाता है.
साथ ही लोग शाहजहां को इसलिए भी याद करते हैं कि उसने मुमताज की याद में ताज महल बनवाया था.
ताज महल को भारत में लगभग हर कोई जानता है. और इस जगह काफी पर्यटक भी आते है.
लेकिन बहुत कम को पता होता कि मुमताज की याद में ताजमहल बनवाने वाले ने अपनी बेटी जहांआरा से शादी की थी.