लाफिंग बुद्धा को घर में इस जगह रखें

Image Credit: Bing AI

लाफिंग बुद्धा को धन, समृद्धि और खुशियों का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि इस आकर्षक मूर्ति से घर से पॉजिटिव एनर्जी आती है. चलिए आपको बताते हैं कि इसे घर के किस कोने में रखना चाहिए.

Image Credit: Bing AI

लाफिंग बुद्धा को घर के मुख्य दरवाजे के पास अंदर की ओर रखना चाहिए, ताकि घर में प्रवेश करने वाली पॉजिटिव एनर्जी बढ़े और निगेटिव एनर्जी बाहर रहे.

Image Credit: Bing AI

फेंगशुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा को उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से घर में ज्ञान, समृद्धि और तरक्की आती है. यह दिशा आपके जीवन में सफलता लाने का काम करती है.

Image Credit: Bing AI

लाफिंग बुद्धा को घर के लिविंग रूम में रखना शुभ माना जाता है. यह जगह सबसे ज्यादा सक्रिय होती है और यहां बुद्धा को रखने से पूरे घर में खुशहाली आती है.

Image Credit: Bing AI

अगर आप आर्थिक तरक्की चाहते हैं, तो लाफिंग बुद्धा को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. यह दिशा धन और समृद्धि की मानी जाती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

Image Credit: Bing AI

लाफिंग बुद्धा को ऑफिस या कार्यक्षेत्र में भी रखा जा सकता है. इसे अपनी टेबल पर रखने से काम में सफलता और तरक्की मिलती है. यह आपके व्यवसाय को बढ़ाने में मददगार साबित होता है.

Image Credit: Bing AI

अगर आप लाफिंग बुद्धा को बच्चों के कमरे में रखते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ ज्ञान में भी वृद्धि होती है. 

Image Credit: Bing AI

लाफिंग बुद्धा को घर में उस जगह पर रखें, जहां परिवार के सदस्य ज्यादा समय बिताते हैं. यह जगह परिवार के बीच सुख, शांति और प्रेम बनाए रखने में मदद करती है.

Image Credit: Bing AI

लाफिंग बुद्धा को घर के मंदिर या पूजा स्थल में नहीं रखना चाहिए. इसे वहां रखने से इसकी सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है और शुभ परिणाम नहीं मिलते.

Image Credit: Bing AI