(Photos Credit: Unsplash/Meta AI)
भगवान शिव को समर्पित, सावन का पवित्र महीना बहुत महत्व वाला होता है. ज्योतिष शास्त्र में सावन का प्रत्येक सोमवार, भक्तों, विशेषकर व्रत रखने वालों के लिए शुभ माना जाता है.
सावन माह के हर एक सोमवार को विशिष्ट रंग पहनने से फायदा हो सकता है और आप सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकते हैं.
सावन के सोमवार को कुंवारी लड़कियों का व्रत रखना काफी विशेष होता है. कहते हैं कि इस व्रत को करने से आपको मनचाहा वर मिलता है.
आज हम आपको बता रहे हैं कि कुंवारी लड़कियों को सोमवार के दिन किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए ताकि उन्हें शिवजी की विशेष कृपा मिले.
पहला सोमवार, 22 जुलाई 2024 - सफ़ेद सावन के पहले सोमवार की शुरुआत सफेद रंग की पवित्रता और शांति के साथ करें. यह रंग शांति, पवित्रता और भक्ति का प्रतीक है.
दूसरा सोमवार, 29 जुलाई 2024 - पीला दूसरे सोमवार को पीला रंग पहनने से आपको जीवंत और प्रसन्न ऊर्जा अपनाने में मदद मिलेगी. पीला रंग सकारात्मकता, ज्ञान और आत्मज्ञान से जुड़ा है.
तृतीय सोमवार, 05 अगस्त 2024 - हरा तीसरे सोमवार को हरा रंग पहनें जो आपको ताजगी का अनुभव कराएगा. हरा रंग विकास, नवीनीकरण और संतुलन का प्रतिनिधित्व करता है.
चौथा सोमवार, 12 अगस्त 2024 - नीला चौथे सोमवार को नीले रंग के कपड़े शांति का अहसास कराएंगे. नीला रंग अक्सर शांति, विश्वास और आध्यात्मिक गहराई से जुड़ा होता है.
पांचवां सोमवार, 19 अगस्त 2024 - लाल पांचवें और अंतिम सोमवार का समापन आप लाल रंग की गतिशील और भावुक ऊर्जा के साथ कर सकते हैं. लाल रंग शक्ति और समर्पण का प्रतीक है.