इन बड़े बदमाशों का एनकाउंटर कर चुकी है यूपी पुलिस

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया. इसके साथ उसका एक साथी मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है.

यूपी पुलिस ने इन बदमाशों पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद ये बदमाश फरार चल रहे थे.

20 फरवरी 2023 को नोएडा एसटीएफ ने बुलंदशहर में सवा लाख के इनामी बदमाश साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह को मार गिराया. 

सुनील सिंह के गैंग ने गोंडा में एक डकैती को अंजाम दिया था. जिसमें एक परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई थी.

साल 2023 की शुरुआत में पुलिस ने सुनील राठी गैंग के एक लाख इनामी बदमाश कपिल को मार गिराया था.

2 जनवरी 2023 को बुलंदशहर में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश आशीष को मार गिराया था.

26 जून 2021 को पुलिस ने कुख्यात अपराधी श्याम सिंह को ढेर कर दिया. इसके खिलाफ हत्या और डकैती के कई मामले दर्ज थे.

9 जुलाई 2020 को यूपी पुलिस ने खूंखार बदमाश विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उसके 5 साथियों को भी पुलिस ने ढेर किया था.

विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3 जुलाई 2020 को कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसवालों को मार डाला था.

5 अक्टूबर 2019 को पुलिस ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव को मार गिराया. पुलिस का दावा है कि ये इंस्पेक्टर पर फायरिंग करके कार लूटकर भाग रहा था.