साल 2024 में भारत में लॉन्च होने जा रहीं ये इलेक्ट्रिक कारें

टाटा मोटर्स अगले साल इंडियन मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक कर लॉन्च करने वाली है. यह कार Tata Curvv EV है. इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी.

Tata Cruvv EV के अलावा साल 2024 में Tata Harrier EV और Safari EV को भी इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.

मारुति सुजुकी 2024 में भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX पेश करेगी. उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रति चार्ज 500 किमी तक चलेगी.

महिंद्रा ने अपनी जल्द लॉन्च होने वाली 3 इलेक्ट्रिक कार XUVe8, XUVe9 और BE.05 के टीजर वीडियो जारी किए हैं. इन कारों को अगले साल भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है.

 हुंडई इंडिया में इलेक्ट्रिक SUV लाने वाली पहली कंपनी है. अब Creta EV को लाने की प्लानिंग कर रही है.

हुंडई की अपकमिंग Creta EV कार 55-60 के बैट्री पैक से लैस होगी, जो लगभग 550 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करेगी.

Kia भारतीय बाजार में 2024 के मध्य तक EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी. Kia EV9 को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था.

ओला 2024 में एक नई इलेक्ट्रिक सेडान कार लॉन्च करने वाली है. यह कार पांच सेकेंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी/घंटा की गति हासिल कर लेगी. 

स्कोडा भी भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक कार Enyaq iV लॉन्च करने के लिए तैयार है. दावा किया जा रहा है यह कार 6.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेगी.