सितंबर में होगी UPSC Mains की परीक्षा, IAS से जानिए Preparation Tips
UPSC Mains 2023 परीक्षा 15 सितंबर, 2023 से आयोजित होने वाली है. परीक्षा 15 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक चलेंगी
ऐसे में, यूपीएससी के प्रतिभागियों के लिए IAS सोनल गोयल कुछ लास्ट मिनट टिप्स शेयर कर रही हैं.
IAS सोनल का कहना है कि मेन्स परीक्षा में स्पीड, निरंतरता और दिमाग में क्लियर सोच की जरूरत होती है. और अगर आप लगातार लिखकर प्रैक्टिस करते हैं तो आपके लिए बेस्ट रहेगा.
सोनल गोयल की सलाह है कि प्रतिभागियों को टाइम-मैनेजमेंट पर फोकस करना चाहिए. कोई 12-13 घंटे पढ़ता है तो कोई 8-10 घंटे पढ़कर भी परीक्षा पास कर लेता है. हर किसी के लिए पढ़ने का तरीका और समय अलग हो सकता है.
छात्रों को पिछली परीक्षाओं के पेपर्स जरूर देखने चाहिए. इससे आपको यूपीएससी पैटर्न, सवाल कैसे पूछे जाते हैं, कितने मुश्किल होते हैं, और समय आदि के बारे में आइडिया हो जाता है.
UPSC की तैयारी में सेल्फ-असेसमेंट एक अनिवार्य हिस्सा है. इससे सिविल सेवा के उम्मीदवारों को अपनी गलतियों को समझने और उनसे सीखने, और तैयारी जारी रखने का हौसला मिलता है.
सोनल का कहना है कि पढ़ाई करते समय छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहें इससे आप लंबे समय तक फोकस के साथ पढ़ते हैं और जल्दी नहीं थकते है.
किसी भी बात का प्रेशर न लें क्योंकि प्रेशर के कारण कई बार हमारी तैयारी होने के बावजूद हम परीक्षा अच्छे से नहीं लिख पाते हैं.
आपको बता दें कि IAS सोनल गोयल साल 2008 बैच से हैं और उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में AIR 13 हासिल करके अपना सपना पूरा किया.
एक IAS अफसर होने के अलावा, सोनल गोयल CS क्वालिफाइड और लॉ ग्रजुएट हैं.