जानिए UPSC टॉपर इशिता किशोर के मार्क्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं.

इस बार टॉप करने वाली इशिता किशोर ने कुल 1094 अंक हासिल किए हैं.

इशिता को लिखित परीक्षा में कुल 901 अंक मिले हैं जबकि इंटरव्यू में 193 अंक हासिल किए हैं. 

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में लिखित का पेपर 1750 अंकों का होता है जबकि इंटरव्यू के लिए 275 मार्क्स होते हैं.

Prelims परीक्षा 400 अंकों की होती है. हालांकि इसे केवल क्वालिफाई करना होता है. इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते.  

यूपीएससी की सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया ने लिखित परीक्षा में 876 जबकि इंटरव्यू में 187 अंक हासिल किए हैं.

मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल करने वाली UMA HARATHI N ने लिखित में 873 और इंटरव्यू में 187 अंक प्राप्त किए हैं.

चौथा स्थान हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा ने लिखित परीक्षा में 882 अंक और इंटरव्यू में 173 मार्क्स हासिल किए हैं. 

मेरिट लिस्ट में पाँचवा स्थान हासिल करने वाले मयूर हजारिका को लिखित परीक्षा में 861 और इंटरव्यू में 193 अंक मिले हैं.