image

स्टार प्लस की मशहूर नेगेटिव रोल एक्ट्रेस

gnttv com logo

(Photos: Social Media)

image

लोगों के बड़े पर्दे का सफर काफी मुश्किल होता है. सपनों की मायानगरी मुंबई में हर कोई बड़े पर्दे पर छाना चाहता है.

image

लेकिन इस बीच कई ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें बड़े पर्दे पर जाने का मौका तो नहीं मिलता लेकिन टीवी स्क्रीन उनके इंतजार में बैठी होती है.

image

आज आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस की कहनी बताने जा रहे हैं, जिसने टीवी स्क्रीन से शुरुआत की और जिसके बाद बड़े पर्दे ने उसके लिए दरवाजे खोल दिए.

स्टार प्लस के दर्शकों को याद होगा वो सीरियल जिसके टेलीकास्ट होते ही सब लोग काम-धाम छोड़ टीवी देखने बैठ जाते है.

उस सीरियल का नाम था कसौटी ज़िदगी की. और जब इस सीरियल की बात हो तो नेगेटिव कैरेटर प्ले करने वाली कमोलिका को कोई कैसे भूल सकता है.

कमोलिका ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की जिसके बाद वह बड़े पर्दे पर भी नजर आईं.

कमोलिका का असली नाम उर्वशी ढोलकिया है. और ये अपने नेगेटिव रोल के लिए विशेष तौर पर जानी जाती हैं.

लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि उनकी शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी. जिसके बाद 17 की उम्र में वह मां बनी औऱ 18 साल की उम्र में उनका तालाक भी हो गया.