जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी को जानिए

Image Credit: Instagram/jdvance

अमेरिक के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा दिया है. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे.

Image Credit: Instagram/jdvance

चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जगह जेडी वेंस लेंगे. वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की है. चलिए उनके बारे में बताते हैं.

Image Credit: Instagram/jdvance

कमला हैरिस की तरह उषा वेंस भी भारतीय मूल की हैं. उषा का भारत के आंध्र प्रदेश से गहरा नाता है.

Image Credit: Instagram/jdvance

उषा वेंस का आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की पामर्रु गांव से कनेक्शन है. उनके पिता राधाकृष्ण चिलुकुरी और मां लक्ष्मी इसी गांव के रहने वाले थे.

Image Credit: Instagram/jdvance

राधाकृष्ण चिलुकुरी रोजगार की तलाश में अमेरिका चले गए. उषा जिलुकुरी का जन्म डिएगो में हुआ.

Image Credit: Instagram/jdvance

उषा जिलुकुरी की स्कूलिंग डिएगो के माउंट कार्मेस स्कूल से हुई. इसके बाद वो येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने चली गईं.

Image Credit: Instagram/jdvance

उषा ने इतिहास सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने कैंब्रिज से मॉडर्न हिस्ट्री से एमफिल किया है.

Image Credit: Instagram/jdvance

उषा जिलुकुरी ने येल यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री भी हासिल की. इसके बाद दर्शनशास्त्र में कैंब्रिज से पीजी किया.

Image Credit: Instagram/jdvance

उषा ने शुरू में ज्यूडिशयल क्लर्क के तौर पर काम किया. उनको सिविल लिटिगेशन के मामले सुलझाने में महारत हासिल है.

Image Credit: Instagram/jdvance

उषा ने साल 2014 में जेडी वेंस से शादी की. उन्होंने साल 2018 में यूएस सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क के तौर पर काम किया. 

Image Credit: Instagram/jdvance