AI की मदद से कैसे घर बैठे पाएं मनचाही नौकरी

Photos: Pixabay/Pexels

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की संख्या आज मार्केट में बहुत ही ज्यादा हो गई है.

हर कोई अपनी जरूरत के अनुसार इस एआई टूल का इस्तेमाल कर रहा है.

कंटेंट राइटर्स कंटेंट जेनरेट कर रहे हैं, तो फोटो आर्टिस्ट फोटो जेनरेट  कर रहे हैं.

ऐसे में अगर आप नौकरी तलाश कर रहे हैं, तो एआई यहां भी आपकी  मदद करेगा.

हम आपको तीन ऐसे एआई टूल के बारे में बताएंगे जो आपकी मनपसंद नौकरी की तलाश तुरंत खत्म कर देंगे.

1. माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट इस टूल की मदद से आप शानदार और प्रभावी रिज्यूमे बनवा सकते हैं.यह आपके काम, एक्सपीरियंस और स्किल के आधार पर रिज्यूमें तैयार करता है. इसके अलावा आपकी प्रोफाइल के आधार पर यह नौकरी की जानकारी भी देता है.

2.राइटजॉइन.को राइटजॉइन.को एक जॉब मैचिंग प्लेटफॉर्म है जो एआई के जरिए नौकरी खोजने वालों की मदद करता है. यह भी आपके रिज्यूमे को एनालाइज करके जॉब का सुझाव देता है.

3.पेस्केल इस टूल की खास बात यह है कि यह एक एआई आधारित सैलरी निगोशिएशन टूल है जो आपकी प्रोफाइल और एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी डेटा इकट्ठा करता है और सैलरी तय करने में मदद करता है.