लिथियम का प्रयोग और उसके रोचक तथ्य
By: Haimendra Singh
लिथियम की खोज जोहनन ऑगस्ट अरफवेडसन ने 1817 में की थी.
लिथियम पानी में बहुत अधिक क्रियाशील होता है.
लिथियम ऑक्सीजन से क्रिया करके मोनोऑक्साइड और पैराऑक्साइड बनाती है.
लिथियम का इस्तेमाल कार, फोन और दूसरे रिचार्जेबल बैटरी में होता है.
Heading 2
लिथियम के यौगिकों का उपयोग चीनी मिट्टी के बर्तनों को बनाने में किया जाता है.
कांच को मजबूत करने के लिए उसमें लिथियम कार्बोनेट मिलाया जाता है.
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को जम्मू-कश्मीर में 59 लाख टन का लिथियम भंडार मिला है.
2019 में पूरे विश्व में लगभग 77000 टन लिथियम का उत्पादन किया गया था.
लिथियम में आग लगने पर जहरीली गैसें निकलती है, जिससे गंभीर समस्याएँ हो सकती है.