ये जुगाड़ करने से भाग जाएगी कूलर से आने वाली बदबू

Photo Credits: Unsplash

गर्मी आने के साथ ही ज्यादातर भारतीय परिवार कूलर का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं 

हो भी क्यों न, यह गर्मी से आराम पाने का सबसे किफायती जुगाड़ जो ठहरा

लेकिन कूलर से आने वाली 'मछली जैसी बदबू' कई बार ठंडी-ठंडी हवा का मजा किरकिरा कर देती हैै. 

कूलर की अच्छी तरह सफाई न होना इससे बदबू आने का सबसे बड़ा कारण है.

इस गंध से बचने के लिए आप हर हफ्ते कूलर का पानी जरूर बदलें.

इसके अलावा आप कूलर की दुर्गंध भगाने के लिए नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बेहद कारगर साबित होती हैं.

बदबू भगाने के लिए सबसे जरूरी है बैक्टीरिया का मरना, इसलिए नीम के पत्तों का जरूर इस्तेमाल करें.

साथ ही आप कूलर की सफाई करते वक्त बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन उपायों से आप कूलर से आने वाली बदबू को मात दे सकते हैं.