(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
घर में लगे इंडोर प्लांट्स घर की खूबसूरती बढ़ा देते हैं. साथ ही, ये हवा को शुद्ध करते हैं.
लेकिन कई कारणों से इंडोर प्लांट्स की ग्रोथ रूक जाती है और पौधे मुरझाने लगते हैं.
ऐसे मे, आप इंडोर पौधों में एक खास खाद बनाकर डाल सकते हैं जिससे पौधे तेजी से ग्रो करेंगे.
इसके लिए सबसे पहले आपको गोबर की सूखी और पुरानी खाद लेनी है.
एक छोटा गमला गोबर की खाद में दो चम्मच इस्तेमाल की हुई सूखी चाय पत्ती डाल लें.
इसके बाद दो चम्मच सीवीड फर्टिलाइजर, एक चम्मच मैग्नीशियम सल्फेट या एप्सम सॉल्ट और एक चमम्च फंजीसाइड (फंगस रोकने के लिए) मिलाएं.
इस मिश्रण को आप हर तीन-चार महीने में अपने इंडोर पौधों के गमलों की मिट्टी में थोड़ा-थोड़ा मिलाते रहें.
इस खाद को देने से आपके पौधों की ग्रोथ अच्छी रहेगी.