(Photos Credit: Pixabay)
अगर आपके होम गार्डन के एक भी पौधे में कीड़े लग जाएं तो यह पूरे गार्डन के लिए खतरा बन सकते हैं.
अच्छी खबर यह है कि आप अपने किचन में मौजूद चीज़ों को इस्तेमाल करके अपने गार्डन को सुरक्षित रख सकते हैं.
जो चीज़ आपके पौधों को सेफ रख सकती है, वह है लहसुन और प्याज़ का स्प्रे. इसे बनाना भी बेहद आसान है.
सबसे पहले 4-5 लहसुन की कलियां और एक छोटा प्याज पीसकर एक लीटर पानी में मिलाएं.
इसे 24 घंटे रखने के बाद छान लें और स्प्रे करें. आपके पौधों पर लगे कीड़े भाग जाएंगे. साथ ही आपके पौधे सुरक्षित रहेंगे.
इससे जुड़ी कुछ सावधानियां बरतना भी आपके लिए ज़रूरी है.
स्प्रे सुबह या शाम को करें, धूप में न करें, वरना पत्तियां जल सकती हैं.
पहले एक छोटे हिस्से पर टेस्ट करें, ताकि पौधे को नुकसान न हो. हर 4-5 दिन में स्प्रे दोहराएं, लेकिन ज्यादा न करें.
अगर कीड़े ज्यादा हैं, तो पौधों के आसपास साफ-सफाई रखें और खराब पत्तियों को हटा दें। अगर ये उपाय काम न करें, तो स्थानीय नर्सरी से सलाह लें.