दिवाली और छठ पूजा के लिए यूपी सरकार ने स्पेशल बसों का इंतजाम किया है. चलिए आपको इन बसों के रूटों के बारे में बताते हैं.
यूरी रोडवेज की तरफ से 8 नवंबर से त्योहारों के लिए स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं. इस स्पेशल बस सेवा में 180 बसें शामिल हैं.
कई रूटों पर बसों का फेर भी बढ़ा दिया गया है. इन रूटों में अयोध्या, गोरखपुर और लखनऊ शामिल हैं.
नोएडा डिपो आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए मोरना डिपो में 2 नए काउंटर बनाए गए हैं. इन रूटों पर ऑनलाइन टिकट की भी सुविधा है.
दिवाली पर घर जाने वालों की संख्या को देखते हुए रोडवेज के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
मथुरा होते हुए आगरा जा रही बसों की लिस्ट में 5 बसों को जोड़ा गया है. मेरठ के लिए 10 बसें, अलीगढ़ के लिए 6 बसें बढ़ाई गई हैं.
कौशांबी और आनंद विहार की एसी बसें नोएडा डिपो होकर जाएंगी. इसमें लखनऊ, गोरखपुर समेत दूसरे शहरों की बस सर्विस भी शामिल है.
Credit: Social Media
नोएडा से सटे आसपास के शहरों के लिए और 4 बसें लगाई जाएंगी. हर रूट पर दो से तीन बसों में ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है.
Credit: Social Media
मुसाफिर यूपी परिवहन निगम की वेबसाइट www.upsrtc.up.gov.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.