वैष्णो देवी यात्रा में कैमरा समेत कई चीजों को ले जाने पर बैन लग गया है.
श्राइन बोर्ड की इस लिस्ट में कैमरा, लैपटॉप और टैब शामिल हैं.
सुरक्षा कारणों से इन तीनों पर बैन लगाया गया है.
श्राइन बोर्ड का कहना है कि कई साल से आतंकी संगठन वैष्णो देवी यात्रा पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाया गया है.
वैष्णों देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु मोबाइल फोन ले जा सकते हैं.
श्राइन बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए एक एसओपी भी जारी की है.
श्राइन बोर्ड प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं को पहले ही कटरा में अपना कैमरा, लैपटॉप, टैब जमा करवाना होगा.
रूम के अलावा श्रद्धालु कटरा पर्यटन विभाग, होटल और धर्मशालाओं में भी इस सामान को जमा करा सकते हैं.
पिछले कई साल से भवन मार्ग पर वीडियो कैमरा या डिजिटल कैमरा ले जाने की मनाही है.
लेकिन अब लैपटॉप और टैब पर भी बैन लगा दिया गया है.