जानें हर रंग के गुलाब का मतलब

गुलाब के फुल कई रंगों में आते हैं. हर रंग के गुलाब का अलग-अलग मतलब होता है. किसी को भी कोई भी रंग का गुलाब नहीं दिया जा सकता है.

लाल रंग के गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. आप रोज डे या वैलेंटाइन डे पर यदि किसी से लव करते हैं तो उसे लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.  

नारंगी रंग का गुलाब भी प्यार के इजहार का प्रतीक होता है. यदि आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो इस रंग के गुलाब को देकर अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं. 

पीला गुलाब दोस्ती और नई शुरुआत का प्रतीक है. यदि आप किसी को अपना फ्रेंड बनाना चाहते हैं तो इस रंग के गुलाब को दे सकते हैं. 

पिंक गुलाब को सौंदर्य और लज्जा का प्रतीक माना जाता है. ये गुलाब भी उन्हीं को दिया जाता है, जिनको आप पसंद करते हैं. पिंक गुलाब को देने का मतलब दोस्ती करना भी है. 

सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है. इसी तरह सफेद गुलाब गिले-शिकवे मिटाकर आगे बढ़ने का प्रतीक होता है.

आप से कोई नाराज है और आप उससे माफी मांगना चाहते हैं तो आप सफेद रंग का गुलाब दे सकते हैं.

लोग अपने माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्यों को भी सफेद गुलाब देते हैं. यदि आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं तो आप सफेद गुलाब की मदद ले सकते हैं. 

हल्का बैंगनी रंग को लैवेंडर रंग कहा जाता है. लैवेंडर रंग के गुलाब को अक्सर एकतरफा प्रेम व्यक्त करने के लिए दिया जाता है.