(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
वैलेंटाइन वीक 2025 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ इसका समापन होगा.
वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है. प्यार करने वाले लोग इस वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं.
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है. इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं, जिससे आप प्यार करते हैं.
प्रेमी जोड़ा रोज डे के बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाते हैं. इस दिन जिसे आप प्यार करते हैं लेकिन अब तक इजहार न कर पाए हों, उन्हें आप प्रेम का इजहार कर सकते हैं.
वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है. यह हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन अपने साथी को उनकी पसंद की चॉकलेट देने का रिवाज है.
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन आप पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर यह दिन उनके लिए खास बना सकते हैं.
वैलेंटाइन वीक का पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन युगल साथ निभाने का एक-दूसरे से वादा करते हैं.
वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन यानी 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. आपको जिससे भी प्यार है, उसके हाथों, माथे को चूमकर बता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी हैं.
मोहब्बत को समर्पित इस सप्ताह का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है.