क्यों नहीं खाना चाहिए बिस्तर पर बैठकर खाना?

हिंदू धर्म शास्त्रों में व्यक्ति के आदतों और व्यवहार से जुड़ी हुई कई आदतें ऐसी हैं जो व्यक्ति की उन्नति से जुड़ी हुई हैं.

कई लोगों को बिस्तर पर बैठकर खाने की आदत होती है. लेकिन हिंदू धर्म में इस आदत को बहुत गलत माना जाता है.

आज आपको बताएंगे कि बिस्तर पर बैठ कर भोजन करना सही माना जाता है.

शास्त्रों के मुताबिक, अगर बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं तो यह भोजन का अपमान माना जाता है.

भोजन को गुरु और राहु से भी जोड़ा जाता है. बेड या चारपाई पर बैठकर खाना खाने से राहु कमजोर होता है जिससे आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से माता लक्ष्मी रुष्ट होती हैं. धन की कमी का सामना करना पड़ता है.

शास्त्रों के मुताबिक, जिस स्थान पर सोते हैं उस स्थान पर बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए. इससे बरकत खत्म हो जाती है. 

जमीन पर बैठकर खाने से पृथ्वी तत्व का सीधा संपर्क शरीर से होता है. इससे शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार बढ़ता है. साथ ही इस मुद्रा में बैठकर खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है.

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें.