घर में पॉजिटीव एनर्जी बनी रहती है तो धन-धान्य बढ़ता है और नेगेटिव एनर्जी तरक्की में बाधा उत्पन्न कर सकती है.
Source - getty images
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ आसान उपायों की मदद से घर की नेगेटिव एनर्जी को कं किया जा सकता है.
Source - getty images
हम यहां पर वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे है, जिससे घर में धन-धान्य के साथ ही सुख-समृद्धि भी बढ़ेगी.
Source - getty images
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हमेशा अपने घर को साफ रखें. कबाड़ को कभी भी घर में इक्कठा नहीं होने दें.
Source - getty images
रोजाना शाम के समय घर के प्रवेशद्वार पर दीपक जलाएं. ऐसा करने के घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है.
Source - getty images
घर की नकारात्मक एनर्जी को दूर करने के लिए घर के प्रवेशद्वार पर आम के पत्ता का तोरण लगाएं. इसस घर में सुख-समृद्धि आती है.
Source - getty images
रोजाना सूबह सूर्य को जल अर्पित करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है. साथ ही मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ती है.
Source - getty images
पानी में नमक डालकर पोछा लगाने से घर की निगेविटी दूर होती है और पारिवारिक माहौल अच्छा रहता है.
Source - getty images
रोजाना तुलसी को जल देने और दीपक जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. साथ ही आर्थिक दिक्कते भी दूर होती है.
Source - getty images