(Photo Credit: Unsplash and Pexels)
वास्तु शास्त्र में अलमारी और तिजोरी को रखने को लेकर कई जरूरी बातें बताई गई हैं. यदि आप इन इन बातों का पालन करेंगे तो आपकी तिजोरी हमेशा धन-दौलत से भरी रहेगी. घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अलमारी को रखने के लिए सबसे सही दिशा दक्षिण और पश्चिम है. इस दिशा में अलमारी रखने से घर में पैसों की कमी नहीं होती है.
जिस तिजोरी या अलमारी में कैश और गहने रखते हैं उसका मुंह उत्तर की ओर खुलना चाहिए. इस दिशा के स्वामी देवताओं के खजांची कुबेर हैं. उत्तर दिशा में अलमारी का मुंह खुलने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.
वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा को उन्नति और ऊर्जा की दिशा कहा गया है. इस दिशा के स्वामी इंद्रदेव हैं, जो देवताओं के राजा हैं. इसलिए धन-संपत्ति में वृद्धि की आशा रखने वाले को तिजोरी और अलमारी को पश्चिमी दीवार के पास रखना चाहिए. इससे इनका दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुलेगा.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अलमारी को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए और न ही अलमारी के दरवाजे दक्षिण दिशा की तरफ खुलने चाहिए. ऐसा होने पर आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
अलमारी को अपने बेडरूम में रखते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह दीवार के साथ संपर्क न आए.
अलमारी में शीशा का लगाना शुभ नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि यह नकारात्मकता का प्रतीक है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है. इसके साथ ही आपकी आय में भी कमी आ सकती है.
यदि आपकी तिजोरी अलमारी के अंदर है तो उसमें हमेशा कुछ सोने या पैसे रखे रहने चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
अलमारी को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए. इसे रखने से पहले जमीन पर स्टैंड या पेपर बिछा लेना चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि अलमारी समतल स्थान पर खड़ी हो.