नए साल पर ऐसे सजाएं घर, बनी रहेगी समृद्धि

कुछ दिनों में नए साल की शुरुआत होने जा रही है. जिसे अच्छा बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. 

वास्तु शास्त्र में नए साल को बेहतर बनाए रखने के लिए उपाय बताए गए हैं. 

आइये जानते हैं कि घर की किस चीज को सही दिशा में रखने से सालभर घर में सकारात्मक बनी रहेगी. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में गोल किनारे वाला फर्नीचर रखना चाहिए. इससे घर में खुशहाली बनी रहती है. 

वास्तु के मुताबिक,  घर के दक्षिण-पूर्वी कोने या दीवार पर हरियाली वाले चित्र लगाना चाहिए. इससे विचारों में सकारात्मकता और घर में सुख-शांति बनी रहती है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तिजोरी को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इससे धम संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 

घर की अलमारी को दक्षिण की दीवार से सटाकर रखें. इससे घर में कभी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता. 

घर के ईसान कोण में एक्वेरियम या छोटा सा फव्वारा रखने से घर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.