वास्तु के मुताबिक, घर या ऑफिस में उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में फिश एक्वेरियम रखने से तरक्की के भरपूर अवसर मिलते हैं.
फिश एक्वेरियम में 8-9 मछलियां रखना शुभ माना जाता है.
फिश एक्वेरियम में गोल्डन फिश, फ्लावर हॉर्न और एंजिल फिश रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
फिश एक्वेरियम में 8 गोल्डन फिश के साथ एक काली मछली रखने से घर के सदस्यों की समृद्धि बढ़ती है.
फिश एक्वेरियम की सफाई समय-समय पर करने के साथ ही इसका पानी बदलते रहना चाहिए.
बेडरूम में फिश एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए.
वहीं, किचन में फिश एक्वेरियम रखने से घर की नेगेटिविटी बढ़ती है.
दक्षिण दिशा में फिश एक्वेरियम रखना अशुभ माना जाता है. इससे घर में परेशानियां बढ़ती है.