आदतें जो आपको बनाती हैं कंगाल


गरुण पुराण में कुछ आदतों को वर्जित बताया गया है. व्यक्ति कैसा जीवन जिएगा इसमें उसकी मेहनत, किस्‍मत और भाग्‍य का बड़ा योगदान होता है लेकिन व्‍यक्ति का स्‍वभाव, व्‍यवहार और आदतें भी इसमें अहम रोल निभाती हैं. 

अगर आप लालच करते हैं तो आपका कमाया हुआ धन नहीं रुकता है.

अहंकार से बुद्धि भ्रष्ट होती है और कमाया हुआ पैसा जाने लगता है.

घर को गंदा रखने वालों के घर मां लक्ष्मी कभी नहीं टिकती हैं.


गंदे कपड़े पहनने से घर में कंगाली आती है, साफ सुथरे कपड़े ही पहनें

पैर घसीटकर चलने वालों का वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं होता है.

जो लोग स्वभाव से आलोचना करने वाले होते हैं तो उनके जीवन में दरिद्रता बनी रहती है.

अगर कोई व्यक्ति परिश्रम से जी चुराते हैं, उन्हें सौंपे हुए कामों को ठीक से नहीं करते हैं तो माता लक्ष्मी नाराज को होती ही हैं



ज्यादा देर तक सोने वाले लोग आलसी होते हैं. ऐसे व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां होती हैं 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी कुछ मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते.)