नए साल 2024 से पहले घर से निकाल दें ये 6 चीजें

कुछ ही दिनों में साल खत्म होने वाल है और नया साल 2024 आने वाला है. 

सभी चाहते हैं कि उनका साल अच्छे से गुजरे और मां लक्ष्मी की कृपा उनपर बनी रहें और उनका जीवन धन-धान्य से भरपूर हो. 

आपके घर में कुछ ऐसी चीजें हो सकती है जिनसे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है. नया साल आने से पहले ऐसी चीजों को अपने घर से बाहर निकाल दें. 

घर में अगर पुरानी या बिगड़ी हुई घड़ी है तो उसे तुरंत हटा दें. ये परिवार के सभी लोगों की किस्मत को प्रभावित कर सकती है. 

नया साल आने से पहले घर से बेकार और कबाड़ की चीजों को बाहर निकाल दें. इन चीजों का घर में रहने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है. 

घर में चटका या टुटा हुआ शीशा घर के अंदर रखना अशुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी नाजात होती है और घर में सुख-समृद्धि नहीं आती है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जूते-चप्पलों को घर में समृद्धि लाने के लिए जरूरी माना जाता है, लेकिन फटे-पुराने जूते-चप्पल घर में दरिद्रता का कारण बन सकती है. 

वास्तु के मुताबिक, टूटे या खंडित चीजों से घर में नकारात्मकता बढ़ती है, इसलिए नया साल आने से पहले इन्हें घर से बाहर निकाल दें. 

वास्तु के मुताबिक, घर में टूटे या चटके बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर आपके घर में ऐसे बर्तन हैं तो उन्हें तुरंत घर से बाहर निकाल दें.