(Photos Credit: Pinterest/YouTube)
अक्सर आपने देखा होगा की कड़ी मेहनत के बाद भी लोगों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिलता हैं.
इसी बीच आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वस्तु टिप्स लेकर आए जो सफल होने में आपकी मदद कर सकता हैं.
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में हरे, नीले, या काले रंग की चीजें, जैसे सोफा या पर्दे, न रखें. यदि हैं तो उन्हें तुरंत बदल दें.
घर के अंदर, खास तौर पर बेडरूम में जूते-चप्पल न रखें. घर के किसी भी हिस्से में इन्हें बिखरा हुआ न छोड़ें.
15 दिनों तक रोजाना नमक के पानी से घर की सफाई करें, लेकिन गुरुवार को छोड़ दें. सुबह के समय घर में गंगाजल का छिड़काव करें. यह फाइनैन्शल और प्रोफेशनली ग्रोथ में आपकी मदद करता है.
घर में नियमित रूप से वास्तु शांति मंत्र, दुर्गा कवच और पंचमुखी हनुमान कवच का जाप करें. शाम के समय कपूर और गुग्गुल का धुआं पूरे घर में फैलाएं.
घर से टूटे-फूटे बर्तन, फटे कपड़े और अनावश्यक चीजें हटा दें. कहा जाता है कि ऐसी चीजों को घर में रखने से मां लक्ष्मी दुखी होती हैं.
हर शुक्रवार मां लक्ष्मी को दूध में चीनी मिलाकर अर्पित करें और एक लाल गुलाब चढ़ाएं. यह उपाय आर्थिक तंगी को दूर करता है.
सुबह उठने के बाद बिस्तर को जरूर व्यवस्थित करें. दरवाजों के पीछे कपड़े टांगने से बचें. इससे आपकी उन्नति में रुकावट आती है.
मुख्य द्वार साफ और सुंदर होना चाहिए. मुख्य द्वार के आसपास गंदगी या कचरा न रखें.
घर में तुलसी, सीता अशोक, आंवला, हरश्रृंगार, अमलतास, निर्गुण्डी इत्यादि में से कम से कम 2 पौधे अवश्य होने चाहिए. यह घर में सुख समृद्धि लाते हैं.