घर के मंदिर का वास्तु कनेक्शन
घर में मंदिर होने से सकारात्मक ऊर्जा घर में रहने वालों पर हमेशा बनी रहती है.
पूजा घर हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
दोनों वेला सुबह-शाम एक ही समय पूजा उपसना का नियम बनाएं.
शाम की पूजा में दीपक जरूर जलाएं.
घर का मंदिर हमेशा साफ रखें.
मंदिर में जल से भरा हुआ लोटा रखें.
पूजा के बाद अर्पित किया हुआ जल प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
मंदिर या पूजा स्थान पर गंदगी न रखें. मंदिर पर पर्दा जरूर रखें.