(Photos Credit: Pexels/Meta AI)
अपनी मन पसंद नौकरी सब करना चाहते है. पर इस कॉम्पटीशन के दौर में मन की नौकरी मिलना बेहद मुश्किल हो गया है.
कड़ी मेहनत करने के बाद भी अगर करियर में सफलता नहीं मिल पा रही है तो ये कुछ वास्तु टिप्स अपना कर देखिए.
आपकी योग्यता और मांइडसेट नौकरी हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन कई बार किस्मत साथ नहीं देती तो मिलते-मिलते भी सफलता हाथ से निकल जाती है.
वास्तु शास्त्र में उत्तरी दिशा को करियर और व्यावसायिक तरक्की से जोड़ा गया है. जहां भी आप रहते वहां की उत्तरी दिशा को साफ रखें और गंदगी जमा न होने दें.
नौकरी के इंटरव्यू और लिखित परीक्षा में पास होने के लिए अपने कमरे की उत्तर दिशा में हरे-भरे पौधे रखें. यह आपके लिए नए और अच्छे अवसरों को आकर्षित करेगा.
शोर और भीड़-भाड़ वाली जगह पर न बैठ कर, ऑफिस या घर में कांच की खिड़की के पास बैठ कर अपना काम करें. ऐसा माना जाता है कि कांच की खिड़की के पास बैठने से आपकी रचनात्मकता बढ़ती हैं.
कमरे में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के लिए ध्यान रखें कि बिजली के उपकरण हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में हो और वहां उचित रोशनी हो.
अगर शीशे की मेज पर किताब रख कर आप पढ़ते है या अपना काम करते हैं तो उसे बदल दीजिए. कांच की टेबल पर पढ़ना हर किसी के लिए शुभ नहीं होता.
अपने पढ़ने या काम करने के स्थान को साफ-सुधरा रखें. चीजे़ं अगर फैली हुई है तो समेट कर रखें. यह आपकी सोचने की शक्ति को भी क्लियर करेगा.