By-GNTTV

धन कमाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं. 

लेकिन कई बार जीतोड़ मेहनत करने के बाद भी लोग मनचाहा धन प्राप्त नहीं कर पाते. ऐसा वास्तु दोष के कारण हो सकता है. 

वहीं कुछ लोगों को आपने देखा होगा कि कम मेहनत में ही वो सुख समृद्धि और वैभव हासिल कर लेते हैं.


कमाई में बरकत न होना, जीवन में तरक्की न मिलना और घर में नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना इन सबके पीछे घर का वास्तु दोष हो सकता है.


ऐसे में हम आज आपको उन वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जिंदगी में धन के रास्ते को खोल देगा.

घर में सुख-समृद्धि और धन की कमी को दूर करने के लिए सुबह और शाम घर में जहां पर रसोई स्थित हो वहां पर एक कटोरी में कपूर और कुछ लौंग के टुकड़े को डालकर जला दें. 

फंसा हुआ धन वापस चाहते हैं तो कपूर के कुछ टुकड़े और कुछ लौंग लेकर उसे लाल गुलाब में फंसा कर मां दुर्गा को समर्पित कर दें. ऐसा करने से फंसा हुआ धन वापस मिल जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं.  ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और मानसिक,शारीरिक और आर्थिक लाभ होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार नल अथवा टंकियों से अनावश्यक बहता पानी शुभ नहीं माना जाता. ऐसा होने से घर में बरकत की कमी होने लगती है. इसलिए जहां से भी पानी टपक रहा हो उसे तुरंत फिक्स करें. 

 घर में से कांटेदार, दूध निकलने वाले और बोनसाई पौधों को हटा दें. इनकी जगह अपने घर में छोटे हरे पौधे लगाएं इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और धन का आगमन होगा.