(Photo Credit: Meta AI)
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर आने वाले जीव-जंतु सिर्फ संयोग नहीं होते, वे किसी न किसी ऊर्जा के संकेत होते हैं. आइए जानते हैं किन पशु-पक्षियों का घर में आना शुभ और अशुभ होता है.
गौरैया पक्षी का घर में आना शुभ माना जाता है. इस पक्षी का घर में आना प्रेम, अपनापन और समृद्धि की प्रतीक होता है.
यदि कबूतर आपकी घर की छत या आंगन को अपना बसेरा बनाए तो समझें कि घर में शांति है. बस ध्यान दें कि इनके घोंसले घर के भीतर नहीं होने चाहिए. ऐसा होने पर उल्टा असर हो सकता है.
घर में तोते का आना भी शुभ माना जाता है. बुद्धिमत्ता और शुभ संवाद का प्रतीक तोता उत्तर या पूर्व दिशा में रखा जाए तो ज्ञान और समृद्धि के द्वार खोल सकता है.
यदि कोई कुत्ता बार-बार आपके घर के आसपास आता है और शांति से व्यवहार करता है तो वो आपके घर की ऊर्जा की रक्षा कर रहा है.
कौआ का घर में आना अशुभ होता है. कौआ लगातार आपकी घर की छत के ऊपर उड़ता है तो ऐसा माना जाता है कि घर में कुछ बुरा हुआ है या फिर कोई अशुभ समाचार आने वाली है.
चमगादड़ का आना भी अशुभ माना जाता है. यह उल्टा लटकने वाला जीव जहां दिखे वहां डर, बीमारी और नकारात्मकता का प्रवेश होता है.
उल्लू धन और रहस्य का प्रतीक है लेकिन इसके बावजूद उल्लू की रात में उपस्थिति डर और शंका की आहट बन जाती है. यह संकेतक हो सकता है कि आपको सतर्क रहने की जरूरत है.
यदि बिल्ली बार-बार घर में घुसने की कोशिश करे या रास्ता काटे तो उसे शगुन नहीं माना जाता. हालांकि यह पूरी तरह मान्यताओं पर आधारित है पर वास्तु में यह चेतावनी का संकेत माना जाता है.