नोएडा में है देश का पहला वेद वन पार्क, जानिए खासियत

भारत हमेशा से सांस्कृतिक और शैक्षिक रूप से मजबूत देश माना जाता है.

जिन आधुनिक टेक्नोलॉजी की बात आज दुनिया करती है उनका जिक्र पहले ही कहीं न कहीं वेदों में मिल जाता है.

नोएडा में बने वेद वन पार्क में इसकी झलक मिलती है, जिससे 4 जुलाई से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.

नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 78 में वेद वन पार्क का निर्माण करवाया है.

देश का पहला वेद वन पार्क 28 करोड़ की लागत से बनकर तैयार किया गया है.

इस पार्क को चार वेदों के आधार पर चार जोन में बाटा गया है.

वेद वन पार्क के हर एक जोन में आपको चारों वेदों से संबंधित जानकारी मिलेगी.

इसमें 50 हजार से ज्यादा पेड़-पौधों और औषधियों को भी लगाया गया है.

इस पार्क के आकर्षण का केंद्र सप्त ऋषि जोन है, वहां पर कई ऋषि-मुनियों की मूर्तियां भी लगाई गई है.