घर पर आसानी से उगाई जा सकती हैं ये सब्जियां

सेहत और स्वास्थ्य के लिए हरी सब्जियां खाना फायदेमंद होता है. अगर सब्जियां घर पर उगी हों तो बात ही अलग है. आज आपको ऐसी ही कुछ सब्जियों के बारे में बताएंगे जो आसानी से घर पर उग सकती हैं.

मिर्ची लगभग हर खाने में इस्तेमाल की जाती है. इसके बिना खाने का स्वाद अधूरा लगता है. ये आसानी से गमले में उगा जाती है.

टमाटर को आप आसानी से गार्डन या गमले में उगा सकते हैं. इसे टेस्टमेकर का काम करता है.

बैंगन की सब्जी हो या भर्ता इसे खाने के लिए लोग उतावले रहते हैं. इसे आप गार्डन में आराम से लगा सकते हैं.

धनिया के बीजों को गमले या गार्डन में डाल दें. ये सब्जी में खुशबू जोड़ने का काम करती है.

खीरे में कई सारे पोषक तत्व होते हैं और ये सलाद के तौर पर भी काम आता है.

पालक सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है. ये घर के गार्डन या गमले में आसानी से उग जाती है.

गर्मियों के मौसम में खाई जाने वाली मूली खाने का स्वाद दोगुना कर देती है. इसे आप गार्डन में लगा सकते हैं.