सदन में इन नेताओं पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़

Images Credit: PTI

एक बार फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किसानों के मुद्दे पर कृषि मंत्री से सवाल पूछने को लेकर चर्चा में हैं. 

उपराष्ट्रपति धनखड़ सदन में भी कई बार सांसदों की खिंचाई कर चुके हैं. चलिए ऐसे ही 4 मौकों का जिक्र करते हैं.

अगस्त 2024 में राज्यसभा में जगदीप धनखड़ ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन को लताड़ लगाई थी. जया बच्चन ने धनखड़ की टोन पर सवाल उठाया था.

सभापति धनखड़ ने कहा कि हर दिन आपकी स्कूलिंग करना नहीं चाहता. आप मेरी टोन को लेकर बात कर रही हैं? बहुत अधिक है. मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. 

सभापति धनखड़ ने आगे कहा कि आप कोई भी हों, आपको डेकोरम मानना पड़ेगा. आप सेलिब्रिटी होंगी, लेकिन डेकोरम मानना पड़ेगा.

सभापति ने 26 जुलाई 2024 को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश पर उखड़ गए थे. उन्होंने सांसद को डांट दिया था.

जयराम रमेश के बीच में बोलने पर सभापति ने कहा था कि आप एक समस्या की तरह हैं. आप किसान के बारे में क्या जानेंगे? आपको किसान के बारे में क, ख, ग, भी नहीं पता.

दिसंबर 2023 में जगदीप धनखड़ सदन में AAP सांसद राघव चड्ढा की हरकतों से नाराज हो गए थे और उनकी क्लास लगाई थी.

राज्यसभा के सभापति ने कहा कि मिस्टर चड्ढा, आपको ऐसा हाथों से इशारा नहीं करना है. ऐसा मत कीजिए. नहीं तो आप नाचने लगेंगे. उन्होंने कहा कि अपनी जुबान का इस्तेमाल करें.

सितंबर 2023 में सदन में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल नए संसद के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर सवाल उठाया था. इसपर सभापति बुरी तरह से उखड़ गए थे. 

सभापति धनखड़ ने कहा कि मैं इस बात को साफ कर देनाा चाहता हूं कि देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने पहले ही संविधान संशोधन में राष्ट्रपति का अधिकार घटा दिया था.