(Photos Credit: Getty)
हम सभी का विदेश जाने का सपना जरूर होता है. विदेश घूमने की फीलिंग ही अलग होती है.
विदेश घूमने में ज्यादा पैसे लगेंगे. इस वजह से बहुत सारे लोग विदेश जाने का प्लान ही नहीं बनाते है जबकि ऐसा नहीं है.
कुछ देश ऐसे हैं जो भारतीयों के लिए काफी सस्ते हैं. इन देशों में घूमना काफी सस्ता है. बजट में इन देशों की सैर कर सकते हैं.
कम बजट वाला ऐसा ही शानदार देश वियतनाम है. वियतनाम अपने कल्चर, कुदरती खूबसूरती और लोकल फूड के लिए जाना जाता है.
वियतनाम की करेंसी का नाम डोंग है. वियतनाम में 1 भारतीय रुपए की कीमत लगभग 293 वियतनामी डोंग होती है. तो अब सोच लो ये देश कितना सस्ता है.
वियतनाम में भारत के हजार रुपए लाखों में बन जाएंगे. इसके अलावा ये देश में हर चीज इंडियंस को सस्ती ही लगेगी.
ऐसा नहीं है कि वियतनाम सिर्फ सस्ता ही है. यहां पर घूमने के लिए भी काफी कुछ है. वियतनाम में हा लॉन्ग बे से घूमने की शुरूआत कर सकते हैं. समुद्री नजारों के लिए ये शानदार जगह है.
गोल्डन ब्रिज वियतनाम के शानदार आर्किटेक्चर का अनुपम उदाहरण है. ये ब्रिज समुद्र तल 3,280 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. यहां से नजारा खूबसूरत दिखाई देता है.
वियतनाम में किसी शांत जगह पर जाने का मन हो तो हा गियांग जाना चाहिए. यहां पर आप कई सारी एडवेंचर एक्टीविटी भी कर सकते हैं.
बा बे नेशनल पार्क वियतनाम की एक खूबसूरत जगह है. कुदरत के बीच कुछ समय बिताने के लिए ये एक अच्छी जगह है.
सापा भी वियतनाम की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. इसके बिना वियतनाम की यात्रा अधूरी है. यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.