कौन थे महान साइंटिस्ट विक्रम साराभाई?

Credit: Getty Images

भारत में स्पेस प्रोग्राम का जनक महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई को माना जाता है. उन्होंने ही साल 1962 में इंडियन नेशनल कमेटी फॉर स्पेस रिसर्च की शुरुआत की. ISRO को पहले इसी नाम से जाना जाता था.

Image Credit: ISRO

विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त साल 1919 में अहमदाबाद में एक समृद्ध परिवार में हुआ था. उनके पिता एक बड़े कारोबारी थे.

Credit: Getty Images

साराभाई की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई अहमदाबाद में हुई. इसके बाद हायर एजुकेशन लिए वो कैंब्रिज चले गए. 21 की उम्र में उन्होंने डिग्री हासिल की और भारत लौट आए.

Image Credit: ISRO

विक्रम साराभाई ने साल 1947 में फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (PRL) की स्थापना की. शुरुआत में इसमें कॉस्मिक किरणों के रिसर्च पर फोकस किया गया.

Image Credit: ISRO

विक्रम साराभाई ने साल 1963 में तिरुवनंतपुरम के थुंबा गांव से स्पेस में एक छोटा रॉकेट लॉन्च किया था. आज इस जगह को विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के नाम से जाना जाता है.

Credit: Getty Images

उस समय थुंबा गांव में इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ नहीं था. इस प्रोजेक्ट के लिए बने ऑफिस की छत तक नहीं थी.

Image Credit: ISRO

विक्रम साराभाई ने साल 1975 में सैटेलाइट इंस्ट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरिमेंट (SITE) शुरू की. इसकी वजह से भारत में केबल टीवी की शुरुआत हुई.

Credit: Getty Images

विक्रम साराभाई ने साल 1942 में शास्त्रीय नृत्यांगना मृणालिनी से शादी की. इस शादी में उनका परिवार शामिल नहीं हुआ था. साराभाई के 2 बच्चे हुए.

Image Credit: ISRO

विक्रम साराभाई को मई 1966 में परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. साल 1971 में सिर्फ 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

Image Credit: ISRO

इस महान वैज्ञानिक को साल 1966 में पद्मभूषण और साल 1972 में मरणोपरांत पद्मविभूषण से नवाजा गया था.

Credit: Getty Images