शनि शिंगणापुर महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित एक गांव है, जो शनी देवता के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.
शनि शिंगणापुर शनि देव के मंदिर के लिए मशहूर है लेकिन इस जगह की एक और खासियत है. यहां आज भी घरों में दरवाजे नहीं लगाए जाते हैं.
इस गांव में किसी भी घर में दरवाजा नहीं है. हैरानी की बात यह है कि यहां चोरियां भी नहीं होतीं हैं.
इसके अलावा लोगों के घरों में आलमारी भी नहीं होती है. यहां के लोग किसी भी तरह के ताले का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
शनि शिंगणापुर के लोगों का मानना है कि इस गांव की रक्षा स्वयं शनि देव करते हैं और उन्हें खुद किसी भी तरह की सुरक्षा करने की जरूरत नहीं है.
मान्यता है कि यहां के हर घर पर शनि देव खुद नजर रखते हैं इसलिए यहां किसी भी प्रकार की कोई चोरी नहीं होती है.
अगर कोई चोरी करता भी है तो शनि देव स्वयं उसे दंड देते हैं. यहां गलत काम करने वाले लोग शनि देव के नाम मात्र से ही डर जाते हैं.
लोग अपनी कीमती चीजें जैसे कि गहने, कपड़े, रुपए-पैसे आदि रखने के लिए यहां के लोग थैली और डिब्बे का इस्तेमाल करते हैं.