Image Credit: Meta AI
सेहतमंद रहने के लिए हर किसी को भरपूर नींद लेना जरूरी है. सभी लोग नींद पूरी भी करते हैं.
Image Credit: Meta AI
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां लोग चलते-चलते सो जाते हैं. चलिए इस गांव के बारे में बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
इस गांव का नाम कलाची है. यह गांव कजाकिस्तान में है. इस गांव में लोग महीनों सोते रहते हैं.
Image Credit: Meta AI
इस गांव में लोग इतना सोते क्यों हैं? इसके पीछे एक गहरा राज है. चलिए उस राज से पर्दा उठाते हैं.
Image Credit: Meta AI
दरअसल इस गांव के लोग सोने की रहस्यमयी बीमारी से ग्रस्त हैं. जिसे स्लीपी हॉलो के नाम से जाना जाता है.
Image Credit: Meta AI
इस बीमारी का पहला केस साल 2010 में सामने आया था. जब इस गांव में एक बच्चा अचानक से गिरा और सो गया.
Image Credit: Meta AI
इसके बाद से ही इस गांव में इस बीमारी के मरीज दिखाई देने लगे. उनकी संख्या लगातार बढ़ती गई.
Image Credit: Meta AI
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि जिन्हें ये बीमारी है, उनको ये पता भी नहीं चलता कि वो सो गए हैं.
Image Credit: Meta AI
यहां के लोग कहीं भी अचानक से सो जाते हैं. चलते-चलते रास्ते में भी लोग सो जाते हैं और कई दिनों तक सोते रहते हैं.
Image Credit: Meta AI
इस गांव पर कई रिसर्च भी हुए. लेकिन अभी तक ये पता नहीं लगाया जा सका है कि आखिर इस बीमारी का कारण क्या है.
Image Credit: Meta AI