एक गांव जहां टीवी पहुंचने में लग गए पूरे 65 साल

(Symbolic Photo: Pixabay/AI)

आजकल जहां शहरों के कई घरों में गूगल टीवी और एंड्रॉयड टीवी लग गए हैं, वहीं देश का एक गांव ऐसा भी था जहां TV पहुंचने में 65 साल लग गए. 

गांव के लोग टेलीविजन पर सिनेमा को देख खुशी से झूमने लगे. आइए इस गांव के बारे में जानते हैं.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पुवारती गांव  11 दिसंबर 2024 को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना.

65 सालों के बाद पुवारती गांव के लोगों ने पहली बार एक जगह इकट्ठा होकर टीवी स्क्रीन पर सिनेमा और देश-दुनिया की खबरों को देखा.

विकास से दूर और नक्सल प्रभावित पुवारती गांव में पहली बार टेलीविजन लाया गया, जिसने गांव के लोगों की जिंदगी में उम्मीद की नई किरण जगा दी.

पुवारती गांव को 32 इंच का टीवी सेट और सेट-टॉप बॉक्स दिया गया है. इसमें वो 100 चैनल देख सकते हैं. यह टीवी सोलर एनर्जी से चलती है.

छत्तीसगढ़ राज्य रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (CREDA) ने इस पहल को अंजाम दिया है. टीवी के साथ-साथ सोलर पंखे और बल्ब भी पुवारती के लोगों के बीच में बांटे गए. 

पुवारती गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक सभी  टीवी देखकर खुशी से झूम उठे. घंटों तक वहां के सभी लोगों ने अलग-अलग कार्यक्रम देखे.

पुवारती गांव में टेलीविजन और अन्य इक्विपमेंट छत्तीसगढ़ सरकार की ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत बांटे गए हैं.