येलो बुक प्रोटोकॉल क्या है जिसके तहत मिलती है VIP सुरक्षा

सुरक्षा मामलों की किताब को येलो बुक के नाम से जाना जाता है.

Courtesy : Instagram

इस किताब में VIP हस्तियों को सुरक्षा मुहैया कराने के दिशा-निर्देश लिखे रहते हैं.

Courtesy : Instagram

जिन लोगों को सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जाती है उनकी सुरक्षा का इंतजाम कैसा हो, उन्हें किस तरह का सुरक्षा कवच मिले, यह सब 'येलो बुक' के अनुसार निर्धारित होता है.

Courtesy : Instagram


यदि किसी व्यक्ति के जीवन को खतरा है, तो सरकार द्वारा संभावित खतरे के आधार पर उसे सुरक्षा दी जाती है.

Courtesy : Instagram


जोखिम की गंभीरता के आधार पर X, Y, Z और Z+ सुरक्षा मुहैया कराई जाती है.

Courtesy : Instagram

येलो बुक की तरह एक ब्लू बुक भी होती है. इसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश लिखे गए हैं.

Courtesy : Instagram

ये किताब केंद्रीय गृह मंत्रालय और एसपीजी के माध्यम से जारी होती है.

Courtesy : Instagram