येलो बुक प्रोटोकॉल क्या है जिसके तहत मिलती है VIP सुरक्षा
सुरक्षा मामलों की किताब को येलो बुक के नाम से जाना जाता है.
इस किताब में VIP हस्तियों को सुरक्षा मुहैया कराने के दिशा-निर्देश लिखे रहते हैं.
जिन लोगों को सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जाती है उनकी सुरक्षा का इंतजाम कैसा हो, उन्हें किस तरह का सुरक्षा कवच मिले, यह सब 'येलो बुक' के अनुसार निर्धारित होता है.
यदि किसी व्यक्ति के जीवन को खतरा है, तो सरकार द्वारा संभावित खतरे के आधार पर उसे सुरक्षा दी जाती है.
जोखिम की गंभीरता के आधार पर X, Y, Z और Z+ सुरक्षा मुहैया कराई जाती है.
येलो बुक की तरह एक ब्लू बुक भी होती है. इसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश लिखे गए हैं.
ये किताब केंद्रीय गृह मंत्रालय और एसपीजी के माध्यम से जारी होती है.