विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने वनडे में 50 शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी. दोनों बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं.
मुंबई में अनुष्का और विराट का 34 करोड़ रुपए का एक घर है. गुडगांव में 80 करोड़ रुपए का एक बंगला है. अलीबाग में 19 करोड़ रुपए का फार्म हाउस है.
अनुष्का और विराट कोहली के पास लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है. ऑडी सीरीज की उनके पास 7 कारें हैं.
विराट जिस कंपनी का पानी पीते हैं, उसकी कीमत 600 रुपए प्रति लीटर है. कोहली को महंगी घड़ियों, कपड़ों और जूतों का भी शौक है. कोहली जो घड़ी पहनते हैं, उसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है.
रिपोर्ट के मुताबिक किंग कोहली की नेथवर्थ करीब 1,050 करोड़ रुपए है. अनुष्का 250-300 करोड़ की मालकिन हैं.
कोहली को A+ कॉन्ट्रेक्ट की वजह से बीसीसीआई से करोड़ों रुपए की सैलेरी मिलती है. इसके साथ ही आईपीएल, टी-20 और टेस्ट मैच से भी मोटा पैसा मिलता है.
विराट कोहली कई कंपनियों के ब्रांड्स एंबेसडर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक एड का तकरीबन 7 से 10 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं.
विराट कोहली सोशल मीडिया अकाउंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं. खबरों की माने तो वो एक पोस्ट का 8.9 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. एक ट्वीट के लिए 2.5 करोड़ रुपए लेते हैं.
अनुष्का शर्मा एक फिल्म का तकरीबन 7-12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. एंडोर्समेंट के लिए वो 5 से 10 करोड़ की सालाना आय लेती हैं.