(Photos Credit: Getty)
आईपीएल का खुमार फिर से चढ़ने लगा है. इंडियन प्रीमियर लीग 65 दिनों तक चलेगा. 74 मुकाबले होंगे.
आईपीएल से खिलाड़ियों के करियर तो बन ही जाते हैं. साथ में पैसा भी खूब कमाते हैं.
पैसे कमाने के मामले में विराट कोहली काफी आगे हैं. किंग कोहली की आईपीएल सैलरी कितनी है? आइए इस बार में जानते हैं.
1. विराट कोहली की नेटवर्थ 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा है. कोहली एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा कमाई करते हैं.
2. विराट कोहली का आईपीएल डेब्यू 2008 में हुआ था. तब से लेकर कोहली आरसीबी टीम से जुड़े हुए हैं.
3. 2008 में कोहली की आईपीएल सैलरी 12 लाख रुपए थी. कुछ सालों तक कोहली की सैलरी ऐसी ही रही.
4. 2011 में कोहली की सैलरी में इजाफा हुआ. विराट का आईपीएल वेतन बढ़कर 8.28 करोड़ रुपए हो गया.
5. 2014 के आईपीएल में विराट कोहली की सैलरी बढ़कर 12.5 करोड़ रुपए हो गई. 2018 में कोहली 17 करोड़ तक पहुंच गए.
6. 2023 में विराट कोहली की सैलरी में कमी भी हुई. किंग कोहली को 2023 में आईपीएल से सिर्फ 15 करोड़ रुपए मिले.
7. 2025 में विराट कोहली की सैलरी में फिर बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल, आईपीएल से किंग कोहली को 21 करोड़ रुपए मिल रहे हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.